रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। एनडीए गठबंधन (भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा) ने शक्रवार को शीट शेयरिंग की घोषणा की थी। इसके दूसरे दिन यानी शनिवार को इंडी गठबंधन (झामुमो, कांग्रेस, राजद और लेफ्ट) ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी। झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, राजद और लेफ्ट के बीच 11 सीटों में बंटवारा होगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी। उधर, इस सीट शेयरिंग को लेकर राजद ने नाराजगी भी जाहिर की है। राजद नेता तेजस्वी यादव के रांची में मौजूद रहने के बाद भी शीट शेयरिंग पर विचार करने के लिए नहीं बुलाये जाने से नाराजगी जाहिर की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर शनिवार को इंडी गठबंधन की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर समेत दोनों तरफ के अन्य नेता मौजूद थे। बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि हम इस चुनाव को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए हमने इंडी गठबंधन के साथ मिल कर विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों का बंटवारा कांग्रेस और झामुमो के बीच होगा। वहीं, बाकी बची 11 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जायेंगी। हेमंत ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टियां भी इंडी गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ेंगी। राजद और लेफ्ट 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। हालांकि कौन सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा फिलहाल इस बात का फैसला नहीं हुआ है। सोरेन ने कहा कि आगे जो भी फैसला होगा, वो आपको बता दिया जायेगा।