बरवाडीह। दहेज उत्पीड़न के एक मामले में बरवाडीह थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई बरवाडीह थाना कांड संख्या–81/2023, दिनांक 2 अक्टूबर 2023 के अंतर्गत की गई। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 498(ए) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत दर्ज था।
तकनीकी जानकारी के आधार पर छापेमारी
बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि वादिनी द्वारा दर्ज शिकायत में पति पर दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए गए थे। शिकायत के बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी की।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अभियुक्त लक्ष्मण राम (उम्र लगभग 27 वर्ष), पिता स्वर्गीय चन्द्रदेव राम, निवासी — ग्राम मुसई टोला, थाना अकोढ़ीगोला, जिला रोहतास (बिहार), तथा स्थायी पता — ग्राम मंगरा, थाना बरवाडीह, जिला लातेहार से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी द्वारा दहेज की मांग और पत्नी को प्रताड़ित करने की बात स्वीकार की गई। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस का सख्त रुख
थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा कि “महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की हिंसा या दहेज उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में शीघ्र और कठोर कार्रवाई पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”