रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रांची के सिटी डीएसपी के रीडर को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दहेज उत्पीड़न के एक मामले को लेकर रीडर द्वारा 40 हजार रिश्वत की मांग की जा रही थी। एसीबी मुख्यालय के अनुसार मिथुन कुमार नाम के एक व्यक्ति ने एसीबी को आवेदन के जरिये यह सूचना दी थी कि रांची के सिटी डीएसपी के रीडर सुनील पासवान के जरिये दहेज उत्पीड़न के मामले में 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
मिथुन ने लिखित आवेदन में यह बताया था कि उसके बड़े भाई जितेंद्र कुमार जो वनरक्षी हैं, उनके विरुद्ध रांची के चुटिया थाना में दहेज प्रतिषेध अधिनियम दर्ज कर उन्हें आरोपित बनाया गया है। इस कांड में आवेदक के बड़े भाई का नाम केस से हटाने और केस को हल्का करने की एवज में रीडर के जरिये 40 हजार रुपये की मांग की गई। आवेदक रिश्वत देकर किसी भी तरह से कोई काम करवाना नहीं चाहता था।
एसीबी ने जब मामले की जांच की तो मामले को सत्य पाया। रीडर के जरिये आवेदन कर्ता की ओर से 25 हजार देने की बात पर सहमति बनी। एसीबी के इशारे पर जैसे ही आवेदक के जरिये रीडर को 25 हजार दिए गए, उसे रंगेहाथ रांची सिटी डीएसपी के कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया।