रांची। मनातू थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की अवैध तस्करी में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 30 सितंबर 2025 को सुबह लगभग 8:15 बजे मनातू थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ग्रे रंग की मारुति सुजुकी इको कार (रजिस्ट्रेशन संख्या: JH01CS-2171) के माध्यम से अवैध विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पु० अ० नि० निर्मल उराँव के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने मनातू थाना गेट के सामने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू की।
जब्त वाहन और बरामदगी:
करीब 9:30 बजे संदिग्ध कार को रोका गया। वाहन में चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। जांच के दौरान कार के बीच के हिस्से में चादर से ढकी हुई 14 बंद पेटियां मिलीं। पूछताछ में दोनों ने पेटियों में अंडे होने का दावा किया, लेकिन जांच करने पर उनमें विदेशी शराब की सीलबंद बोतलें बरामद हुईं। दोनों आरोपी शराब की ढुलाई से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
जब्त सामग्रियों का विवरण:
1. ROYAL STAG (375 ml) – 6 पेटियां (कुल 144 बोतल)
2. STERLING RESERVE (375 ml) – 7 पेटियां (कुल 168 बोतल)
3. STERLING RESERVE (180 ml) – 1 पेटी (कुल 36 बोतल)
4. मारुति सुजुकी इको कार (रंग: ग्रे, रजिस्ट्रेशन नं: JH01CS-2171)
5. दो मोबाइल फोन (REDMI ब्रांड)