पूर्वी सिंहभूम। नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए उलीडीह पुलिस ने रविवार को उलीडीह ओपी क्षेत्र के मुर्दा मैदान के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल 18 ग्राम) और 2000 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बबन खान उर्फ शेख बबन और पवन साहू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को डीएसपी कुजुर ने बताया कि दोनों आरोपित पुराने नशा कारोबारी हैं और इनके खिलाफ मानगो, सीतारामडेरा एवं उलीडीह ओपी में कई मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को नशा कारोबारियों के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार बताया है। उनका कहना है कि इस तरह की लगातार कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध व्यापार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। छापेमारी दल में ओपी प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, एएसआई रविंद्र पांडेय, विष्णु चरण भोगता, विवेक पाल, विजय कुमार और रिजर्व गार्ड शामिल थे।