पूर्वी सिंहभूम। गोविंदपुर थाना और टेल्को घोड़ाबांधा क्षेत्र में शुक्रवार को चोरों ने मात्र पांच घंटे के भीतर तीन फ्लैटों का ताला तोड़कर करीब 25 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। तीनों घटनाएं आलोक विहार स्थित संगम टावर और पास के पुष्पा अपार्टमेंट में घटीं। दुर्गा पूजा के बाद पुलिस गश्ती व्यवस्था में ढिलाई का फायदा उठाकर चोरों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।
पहली घटना संगम टावर के फ्लैट नंबर 6/5 में घटी, जहां पूर्व सैनिक संजय नंदी के घर से नकद 20 हजार रुपये, सात तोला सोना और हीरे की अंगूठी सहित करीब 10 लाख रुपये के जेवर चोरी कर ली गई। यह चोरी दोपहर 12.45 बजे से शाम 5.45 बजे के बीच हुई।
दूसरी वारदात सुमिता दास के फ्लैट नंबर 3/6 में हुई, जो घर बंद कर अपने परिचित के यहां गई थीं। शाम को लौटने पर उन्होंने टूटा ताला और खाली अलमारी देख दंग रह गईं। उनके घर से लगभग आठ लाख रुपये के जेवरात गायब थे। तीसरी चोरी पुष्पा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 5/सी में हुई, जहां अजय कुमार दास अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर से नकद 10 हजार रुपये और लगभग एक लाख के जेवर चोरी हो गए हैं।
लगातार तीन बड़ी चोरी की घटनाओं ने अपार्टमेंट निवासियों में दहशत फैला दी है। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी के बावजूद वारदात को अंजाम दिया। इससे पुलिस गश्ती और निगरानी व्यवस्था पर लाेग गंभीर सवाल उठा रहे है।
पुलिस ने देर रात पीड़ितों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी तरह का सुराग नहीं मिल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहारों के बाद पुलिस की लापरवाही से चोरों के हौसले बढ़ गए हैं। नतीजतन शहर में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। इन घटनाओं की जानकारी पीड़ित परिवार ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर दी। वहीं पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि तीनों मामलों की जांच की जा रही है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।