लखनऊ: समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोटों की वैधता अचानक खत्म किये जाने को एक तरह की ‘अराजकता’ फैलाने वाला कदम करार देते हुए आज इसे कुछ दिनों के लिये वापस लेने की मांग की। यादव ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश का ज्यादातर काला धन विदेशी मुद्रा या सोने के रूप में पड़ा है और बड़े करेंसी नोटों की वैधता खत्म किये जाने से केवल आम नागरिक ही परेशान हो रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने विदेशी बैंकों से काला धन लाने के बजाय देश में एक तरह की अराजकता फैला दी है। भाजपा को केवल चुनाव दिख रहा है, देश नहीं।’’ पूर्व रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मोदी देश को कुछ बड़े लोगों के हाथ गिरवी रखना चाहते हैं।’’ यादव ने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल घोषित किया था और मीसा की तामील की थी। केन्द्र के इस कदम से एक बार फिर वैसी ही स्थिति पैदा हो रही है। मोदी ने एक झटके में सबको नजरबंद कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि इस घोषणा को थोड़े दिनों के लिये वापस लिया जाए। आम जनता को 10 दिन या एक हफ्ते का मौका दिया जाए। उसके बाद कोई रियायत ना दी जाए। उसके बाद आप (केन्द्र) काला धन निकलवाइये। हम आपके साथ हैं।’’
यादव ने यह भी मांग की कि केन्द्र सरकार को हर महिला को प्रति माह अधिकतम पांच लाख रुपये बैंक में जमा करने की अनुमति दी जानी चाहिये। साथ ही यह आश्वासन भी दिया जाना चाहिये कि उस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। सपा मुखिया ने कहा कि वह भी काले धन के खिलाफ हैं और ऐसी रकम के खिलाफ समाजवाद के प्रणेता राम मनोहर लोहिया के बाद सिर्फ सपा ने ही सार्थक लड़ाई लड़ी है और ‘दाम बांधो नीति’ की पैरोकारी की है।
सपा मुखिया ने कहा कि केन्द्र सरकार के कदम से अस्पतालों में त्राहि-त्राहि मची है। आम लोग अपनी सामान्य जरूरतों का सामान नहीं खरीद पा रहे हैं, कन्याओं का विवाह रुक गया है। व्यापार ठप हो गया है। व्यापार बंद होने से किसान के सामने आत्महत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा। रियल एस्टेट कारोबार चौपट हो जाएगा। इस कदम से बेकारी भी बढ़ेगी। मुलायम ने कहा, ‘‘हम इसका विरोध करेंगे और इसके खिलाफ जनमत तैयार करेंगे। मेरा विश्वास है कि पूरा विपक्ष एकजुट होकर देशहित में इसका विरोध करेगा।’’ इस सवाल पर कि केन्द्र सरकार के कदम से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही पार्टियों पर क्या असर पड़ेगा, सपा मुखिया ने कहा ‘‘चुनाव में तो बधिया (बट्टा) बैठ जाएगी।’’