फुझोउ: ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू और पुरूष एकल खिलाड़ी अजय जयराम चाइना सुपर सीरिज बैडमिंटन सुपर सीरिज प्रीमियर के दूसरे दौर में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर तीन गेम से रोमांचक जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने अमेरिका की बेवेन झांग को 18-21, 22-20, 21-17 से हराया। अब उसका सामना चीन की ही बिंगजियाओ से होगा जिसके हाथों उसे फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पराजय का सामना करना पड़ा था। जयराम ने हांगकांग के वेइ नान को 20-22, 21-19, 21-12 से हराया।
तीन बार के डच ओपन चैम्पियन जयराम का सामना ओलंपिक चैम्पियन और दो बार के विश्व चैम्पियन और आल इंग्लैंड चैम्पियन चीन के चेन लोंग से होगा। स्विस ओपन विजेता एच एस प्रणय को पुरूष एकल में चीन के कियाओ बिन ने 21-17, 21-19 से हराया।
बी. साइ प्रणीत कल पहले ही दौर में जर्मनी के मार्क ज्विबलेर से 16-21, 9-21 से हार गए थे। सिंधू ने 11-7 से बढत बनाने के बाद झांग को वापसी का मौका दे दिया जिसने स्कोर 13-13 से बराबर कर लिया। इसके बाद झांग ने 18-15 से बढत बना ली और लगातार तीन अंक लेकर पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में सिंधू ने 8-0 की बढ़त से वापसी की। इसके बाद उसने फिर पकड़ छोड़ी और विरोधी को 16-16 से वापसी का मौका दे दिया। इसके बाद हालांकि कोई चूक नहीं करते हुए दूसरा गेम जीता। निर्णायक गेम में सिंधू ने दमदार प्रदर्शन करके बाजी मार ली।