नयी दिल्ली: मशहूर बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया को भारतीय शास्त्रीय संगीत में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ के लिये इस साल का सुमित्रा चरत राम पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उप राज्यपाल नजीब जंग 78 वर्षीय कलाकार को यहां कमानी सभागार में एक कार्यक्रम में देंगे। इस अवसर पर संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष शेखर सेन भी मौजूद होंगे। श्रीराम भारतीय कला केंद्र ने बताया कि यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत या भारतीय कला एवं संस्कृति की अन्य विधा में पिछले 15 साल में उत्कृष्ट कार्य किया है और जिनका कला के किसी रूप को बढ़ावा देने में अहम योगदान रहा है।
इस पुरस्कार का नाम श्री राम परिवार की सुमित्रा चरत राम के नाम पर पड़ा है जिन्होंने खासतौर पर उत्तर भारत में कत्थक और हिन्दुस्तानी संगीत के पुनरूत्थान में एक अहम भूमिका निभाई है। इस पुरस्कार के तहत एक बटुआ, प्रशस्ति पत्र, शॉल और चांदी का एक फलक दिया जाता है। उन्हें पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है।