मोहाली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज खुलासा किया तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में टास और अच्छे विकेट पर पहले बल्लेबाजी का मौका गंवाने के बाद जीत दर्ज करके उनकी टीम को अतिरिक्त प्रेरणा मिली। भारतीय परिस्थितियों में टास जीतकर पहले दिन बल्लेबाजी करना काफी फायदेमंद माना जाात है लेकिन भारतीय टीम ने इसके बावजूद आठ विकेट से जीत दर्ज की। कोहली ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनाने के बाद कहा, ‘‘कोई भी पिच टर्न लेने वाली नहीं है। ’’ ,भारतीय कप्तान टास के बाद इंग्लैंड के प्रशंसकों की प्रतिक्रिया पर हैरानी जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘हम केवल अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं।
हमारा आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा है। हमने टास गंवा दिया लेकिन उन्हें 280 के आसपास आउट कर दिया। जब उन्होंने टास जीता तो मैं दर्शकों के उत्साह से हैरान था। हमने दिखाया कि हम तब भी मैच जीत सकते हैं। वास्तव में इससे हमें प्रेरणा मिली है। ’’ उन्होंने तीनों स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव और रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की जिन्होंने निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी की। कोहली ने कहा, ‘‘निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान गौरवशाली उपलब्धि है। इससे विपक्षी टीम बैकफुट पर चली गयी। अश्विन चैंपियन है। वह नंबर एक आलराउंडर है। जडेजा शीर्ष दस में हैं और जयंत ने अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला में परिपक्वता दिखायी है। वह मुझे अपने मनमाफिक क्षेत्ररक्षण के लिये कहता है। ’’