इंस्ताबुल: तुर्की के दक्षिणी अडाना शहर में एक सरकारी भवन के सामने आज तड़के एक कार में हुये एक विस्फोट में दो लोगें की मौत हो गयी। अडाना के गर्वनर महमूट डेमिरटास के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू ने खबर दी है, ‘‘दो लोग मारे गये हैं और 16 घायल हो गये हैं।’’ गर्वनर कार्यालय के बाहर हुआ विस्फोट तुर्की में हुई हिंसा की हालिया घटना है जहां पर सरकार कुर्द आतंकवादियों और जिहादियों दोनों से जूझ रही है।
डेमिरटास ने बताया, ‘‘सुबह आठ बज कर पांच मिनट (0505 अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) पर गर्वनर के कार्यालय के प्रवेश द्वार पर खड़े एक वाहन में विस्फोट हो गया।’’ गर्वनर ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिये बताया कि माना जा रहा है कि इस विस्फोट को एक महिला ने अंजाम दिया है। अनाडोलू ने खबर दी है कि घटनास्थल पर एम्बुलेंस और दमकल कर्मियों की टीम मौजूद है।