नई दिल्ली| 500 और 2000 के नये नोट की घोषणा के बाद सरकार की ओर से एक और बड़ा एलान किया गया है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि अगले कुछ महीनों में सरकार सभी प्रकार के नोटों को नए अवतार में लेकर आएगी।
आर्थिक सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि सभी करेंसी नोट्स को नए डिजाइन और सुरक्षा के साथ बाजार में दोबारा उतारा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया है कि सौ, पचास और दूसरे करेंसी नोट्स कानूनी तौर पर मान्य हैं।