नयी दिल्ली: सोशल मीडिया पर मशहूर हुई सोनम गुप्ता की बेवफाई इन दिनों हरेक की जुबां पर है। हाल ही में दस रूपये के नोट पर सोनम गुप्ता के नाम से लिखा वह संदेश चर्चा का विषय बन गया, जिसमें लिखा था ‘‘ सोनम गुप्ता बेवफा है..। ’’ इस नोट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सोनम गुप्ता की बेवफाई सभी की जुबां पर चढ़ गई और इस पर तरह-तरह के चुटकुले बनाए जाने लगे। इन दिनों फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसी कई नेट वर्किंग साइटों पर सोनम गुप्ता की बेवफाई के तमाम किस्से मौजूद हैं। हर दिन व्हाट्सअप पर सोनम गुप्ता के नाम पर कई संदेश भेजे जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता को राष्ट्रीय बेवफा घोषित करने की मांग भी उठ रही है।
सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘सोनम गुप्ता बेवफा है.’ के नाम से भी कई पोस्ट किए जा रहे हैं।
सोनम गुप्ता की बेवफाई की चर्चा का आलम यह है कि अब इसके जवाब भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं।
देश में बड़े नोटों के बंद होने के बाद बाजार में आया दो हजार रूपये का नोट भी सोनम गुप्ता के किस्सों से बच नहीं पाया।