नयी दिल्ली: विपक्षी दलों के सदस्यों ने नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सदन में बुलाने की मांग को लेकर आज भी राज्यसभा में हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही अपराह्न दो तक के लिए स्थगित कर दी गयी । सभापति हामिद अंसारी ने 12 बजे जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया वैसे ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अपनी-अपनी जगहों पर खड़े होकर जोर जोर से बोलने लगे। समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने व्यवस्था का मामला उठाना चाहा लेकिन लेकिन श्री अंसारी ने कहा कि यह प्रश्नकाल है और इस दौरान केवल सूचीबद्ध प्रश्न ही लिए जायेंगे ।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि सदन में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने अड़यिल रूख अपना रखा है और प्रधानमंत्री सदस्यों की बात सुनने के लिए सदन में नहीं आ रहे हैं।