नयी दिल्ली : एक खबर को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को भाजपा पर प्रहार किया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल के एक संगठन चलाने में हितों के टकराव की संभावना है. संगठन के बोर्ड में कुछ केंद्रीय मंत्रियों के भी होने का भी आरोप है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया कि शाह-जादा की अपार सफलता के बाद भाजपा की नयी पेशकश…अजित शौर्य गाथा.खबर में आरोप लगाया गया है कि डोभाल के बेटे द्वारा चलाये जा रहे थिंक टैंक इंडिया फाउंडेशन को चलाने में हितों के टकराव की संभावना है, क्योंकि शौर्य डोभाल वित्तीय सेवा कंपनी में साझीदार हैं और थिंक टैंक में कुछ वरिष्ठ मंत्री निदेशक पद पर हैं. यह संगठन कुछ विदेशी और भारतीय काॅरपोरेट के वित्तीय मदद से चलता है और इन काॅरपोरेट में कुछ का सरकार से भी लेन-देन है.
अपारदर्शी वित्त व्यवस्था, इसमें वरिष्ठ मंत्रियों का निदेशक पद और इसके कार्यकारी निदेशक शौर्य डोभाल द्वारा जेमिनी फाइनेंशियल सर्विसेज का संचालन भी हितों के टकराव और लॉबीइंग की संभावना को दर्शाता है. जेमिनी फाइनेंशियल सर्विसेज एक ऐसी कंपनी है, जो ओईसीडी और उभरते एशियाई अर्थव्यवस्था के बीच लेन-देन और पूंजी प्रवाह का काम करती है.
कांग्रेस ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन चार केंद्रीय मंत्रियों को हटा देना चाहिए, जो संगठन में निदेशक हैं और पार्टी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को उन चार मंत्रियों को हटा देना चाहिए, जो इंडिया फाउंडेशन के बोर्ड में शामिल हैं. हम मोदी से पूछना चाहते हैं कि वह कब उन्हें हटायेंगे.