अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में
आतंकियों ने एक लोकल टीवी स्टेशन पर
हमला किया है। बताया जा रहा है कि इसमें
कई लोग मारे गए हैं साथ ही कुछ लोग ज़ख़्मी
भी हुए हैं। चश्मदीदों के मुताबिक आतंकी
शमशाद टीवी के मुख्यालय में ग्रेनेड फेंकते हुए
दाखिल हुए और फिर अंधाधुंध गोलियां चलानी
शुरू कर दी। हमले से बचकर बाहर निकले टीवी
चैनल के एक रिपोर्टर ने बताया कि बंदूकधारी अब
भी इमारत के भीतर हैं और गोलीबारी की आवाज़
सुनाई पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार
की सुबह करीब 10:45 पर हमलावरों ने शमशाद
टीवी के दफ्तर पर धावा बोला। हमलावरों ने सबसे
पहले गेट पर धमाका किया फिर गोली चलाते हुए
बिल्डिंग के अंदर घुस गए। बताया जा रहा है कि
पश्तो भाषा का केंद्र शमशाद टीवी राष्ट्रव्यापी
प्रसारण करता है और फिलहाल उसकी स्क्रीन पर
एक थमी हुई तस्वीर दिख रही है और इसपर सामान्य कार्यक्रम नहीं चल रहे हैं। जालांद ने एएफपी को बताया कि अफगान राजधानी के शमशाद परिसर में सुरक्षा बल मौजूद हैं और हमलावरों को मार गिराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों समेत कई लोग मारे गए हैं। काबुल पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस बलों की गोली से एक हमलावर मारा गया है। पुलिस बल बिल्डिंग को अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रहे हैं। आंतरिक मंत्रालय ने एएफपी को बताया कि घटना की जांच की जा रही है।