नई दिल्ली: गुजरात में चुनावी रण का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां वोटरों का लुभाने के लिए कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती। इसी कड़ी में इस बार भाजपा भी अपनी पूरी ताकत छोंक रही है। खबर है कि अमित शाह के
मिशन ‘भाजपा 150’ का आंकड़ा छूने केअपने दावे को पूरा करने के लिए आधे से ज्यादा नए चेहरों को उतराने वाली है।
गुजरात: पोस्टर के जरिए राहुल गांधी पर हमला, लिखा- बहुरूपिया आ रहा है
पुराने की जगह नए चेहरों का मिलेगा टिकट
खबरों की माने तो भाजपा अपने 40 से 45 पुराने चेहरों का टिकट काटने वाली है। पिछले 15 सालों से गुजरात में राज करने के बाद भी भाजपा के लिए ये चुनाव काफी अहम है क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि इनके खिलाफ सत्ता विरोधी आवाजें उठ रही हैं। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी वापस सत्ता पर काबिज होने के लिए विपक्षियों को कोई मौका नहीं देने वाली। सूत्रों की माने तो पार्टी के अपने व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंदरूनी सर्वे के आधार पर लगभग आधी सीटों पर नए चेहरे उतारे जा सकते है। इस लिहाज से राज्य में 40 से ज्यादा मौजूदा विधायकों का टिकट कटने की संभावना है।
75 साल से अधिक के टिकटों पर संशय
ये भी खबर है कि गुजरात में भाजपा के 75 साल से ऊपर के विधायकों को टिकट देने के ऊपर सवाल अभी भी बना हुआ है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री आंनदी बेन पाटिल के टिकट को लेकर भी आसमंजस बना हुआ है।
खुद मोदी से एक-एक टिकट पर करेंगे अमित शाह बात
बता दें कि जिला सत्र के उम्मीदवारों की चुनने का काम पूरा हो चुका है लेकिन जिला स्तर पर ये काम बाकी है। इसलिए भाजपा अपने उम्मीवारों की सूची अगले सप्ताह तक तैयार कर लेगी जिसे चुनाव के बाद केंद्रीय चुनाव समिति मुहर लगाएगी। प्रदेश स्तर पर हर सीट के लिए केवल एक नाम तय किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी एक एक सीट को लेकर चर्चा करेंगे।