धनबाद में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यकर्ता आपस में ही भीड़ गए. बढ़ते तनाव को लेकर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. परिस्थिति का जायजा लेने के बाद पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा कर शांत कराया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
मिली जानकारी के अनुसार नया बाजार स्थित एक निजी होटल में पार्टी की बैठक आयोजित की गई थी. यहां राजद जिला अध्यक्ष पद पर चुनाव होना था. अध्यक्ष पद के लिए एक तरफ वर्तमान अध्यक्ष तारकेश्वर यादव मैदान में हैं तो दूसरी तरफ पूर्व मंत्री आबो देवी के पुत्र अवधेश यादव हैं. बुधवार को चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के दरम्यान ही दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई और मारपीट की नौबत आ गई.
इस हंगामे की वजह से प्रदेश नेतृत्व द्वारा बनाए गए पर्यवेक्षक शारदा देवी बीच में ही प्रक्रिया को छोड़ चली गईं. मामले की नजाकत को देखते हुए बैंक मोड़ थाना के एएसआई पीएन सिंह दल बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया जिसके बाद ही चुनावी प्रक्रिया प्रारम्भ हो पाई.
पीएन सिंह ने कहा कि आरजेडी के जिला अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. लेकिन यहां जगह कम पड़ गई है जबकि लोगों की संख्या ज्यादा हो गई है. इसी वजह से अव्यवस्था फैल गई. लेकिन अब सबकुछ सामान्य है.