ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), 8 नवम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेस पर बुधवार सुबह कोहरे के चलते लगभग 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह हादसा जीरो प्वाइंट से 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। पुलिस के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह से ही कोहरा छाया हुआ था। शून्य दृश्यता होने के कारण गाड़ियां आपास में टकरा गईं। पहले एक वाहन रास्ते में रखे बोरों से टकराया, जिसे हटाने से पहले ही सौ मीटर तक कई वाहन टकराते चले गए। आसपास के लोगों व पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना के कारण कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।
घायलों में कुरैश जमीतुल आगरा के जिलाध्यक्ष शरीफ कुरैशी एवं हाजी हीरो शफिया भी हैं। उन्हें आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। क्रेन से गाड़ियों को हटा कर रास्ता खाली कराया जा रहा है। इसके अलावा मथुरा में भी कई गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना है।
एसएचओ दनकौर फरमूद अली ने बताया, बुधवार सुबह लगभग 8:30 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा जाते हुए कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। सात गाड़ियां मौके पर खड़ी हैं। एक स्कार्पियो गाड़ी सबसे पहले सड़क पर रखे बोरों से टकराई फिर उसी के पीछे बाकी गाड़ियां टकराती चली गईं।
अली ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।