झारखंड में देवघर कोषागार से चारा खरीद के नाम पर हुए करोड़ों की निकासी मामले में लालू प्रसाद की ओर से सीबीआई कोर्ट में गवाही पूरी कर ली गई. न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से गवाही पूरी कर लेने संबंधी याचिका दाखिल की गई जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
चारा घोटाला से संबंधित केसों की सुनवाई के दौरान एक बार फिर लालू प्रसाद देवघर, डोरंडा और दुमका से संबंधित केसों में कोर्ट में हाजिर हुए. गवाही पूरी कर लेने के बाद अब देवघर मामले में अंतिम बहस कोर्ट में शुरू होगी जिसके बाद कोर्ट इस मामले में फैसला देगा.
लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि चारा घोटाला से संबंधित तीन केसों में लालू प्रसाद पेश हुए. RC 64 A में डिफेंस क्लोज करने के लिए कोर्ट को एक आवेदन दिया गया जिसे कोर्ट ने मान लिया. अब हमलोगों का डिफेंस कोर्ट ने क्लोज कर दिया है. अब इसके बाद बहस होनी है. जज जिस दिन बहस की तारीख तय करेंगे उस दिन बहस की जाएगी.
उन्होंने कहा कि तारीख शाम साढ़े चार बजे के बाद मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि दुमका से जुड़े केस में सीबीआई की तरफ से अभी गवाही चल रही है.