चारा घोटाले से जुड़े मामले में एक बार फिर लालू प्रसाद रांची के सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे. देवघर कोषागार से जुड़े अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद की ओर से बिहार के पूर्व डीजीपी डीपी ओझा की गवाही होगी.
इसके अतिरिक्त चारा घोटाला से ही जुड़े अन्य तीन मामलों में भी लालू प्रसाद कोर्ट में पेश होंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चारा घोटाला से जुड़े मामले की डे टू डे सुनवाई हो रही है.
बता दें कि इससे पहले चारा घोटाला के एक केस में सोमवार को रांची में लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र समेत कई आरोपी सीबीआई कोर्ट में दो बार हाजिर हुए. दुमका कोषागार से हुई अवैध निकासी मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से सूरज कुमार की गवाही हुई थी.