झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय घूम रहे हैं. वहीं इनकी सक्रियता पर पुलिस भी अब एक्टिव हो गई है. इसी क्रम में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 5 बाइक चोर को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि तमाड़ थाना के सारजमडीह बिरगांव और लोहड़ी टिंपुर गांव से इन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
ज्यादा जानकारी देते हुए बुंडू डीएसपी के. वी. रमण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से कुल 25 विभिन्न कंपनियों की चोरी की बाइक बरामद की गई है.
बता दें कि बुंडू डीएसपी के. वी. रमण ने तमाड़ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. वहीं पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से बाइक चोरी में शामिल अपराधियों में हड़कंप मच गया है. मामले में बुंडू डीएसपी ने बताया कि वरीय पुलस अधीक्षक द्वारा शहर में हो रही बाइक चोरी की सूचना मिली थी. साथ ही तमाड़ थाना क्षेत्र में चोरों के होने की सूचना मिल रही थी. उन्होंने कहा कि इसी सूचना के आधार पर एक टीम का गठन गया, जिसमें विभिन्न थानों के थाना प्रभारी के साथ मिलकर ये कार्रवाई की गई.
डीएसपी ने कहा कि इस कार्रवाई में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.