सियोल: साउथ कोरिया के दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति और नॉर्थ कोरिया के बीच एकबार फिर से जुबानी टकरार शुरू हो गयी है। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा कि हेम आजमाओ मत तो, इसके जवाब में नॉर्थ कोरिया ने बड़ा पलटवार किया है।
बतादें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय साउथ कोरिया के दौरे पर हैं। साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया के बीच की दूरी महज 450 किलोमीटर के करीब है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दुश्मन देश नॉर्थ कोरिया के पास जाकर उसे चेतवानी दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में वहां की राष्ट्रीय संसद से नॉर्थ कोरिया के लिए कहा कि इस अंधेरे रास्ते पर बढ़ाया हुआ तुम्हारा हर एक कदम तुम्हारी बर्बादी ला रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा तुम चाहे जितने हथियार बना लो इससे तुम सुरक्षित नहीं हो जाओगे, तुम्हारे हथियार तुम्हारी तानाशाही पर मंडराते खतरे को बढ़ा रहे हैं।
साथ ही हमे और हमारे मित्र देशों को आजमाने की कोशिश मत करो। ट्रंप का नॉर्थ कोरिया को यह चेतावनी जारी करना हुआ, वहीँ तुरंत ही नॉर्थ कोरिया ने भी पलटवार करते हुए कहा कि वो पागल कुत्ते की बातों पर ध्यान नहीं देते। साउथ कोरिया पहुंचे ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया पर बयान देकर उसे उकसाने का काम किया है। ऐसे में दोनों की ओर से जुबानी जंग तीखी हो सकती है।
ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति साउथ एशिया के दौरे पर निकले हैं, उनका पहला पड़ाव जापान था, वहीँ जापान से वह साउथ कोरिया पहुँच हुए हैं। साउथ कोरिया में डोनल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए हजारों जवानों को लगाया गया है। साथ ही ओसान स्थित वायु सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। नॉर्थ कोरिया द्वारा किसी भी हरकत पर सेना बड़ा एक्शन लेगी।