झारखंड के धनबाद जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के मुख्यमार्ग रणधीर वर्मा चौक से कोर्ट मोड़ के पास नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है.
बता दें कि इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करने वालों पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की है. इसके अलावा दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने समेत दुकानों के आगे गाड़ी ना लगाने की सख्त हिदायत दी है.
बहरहाल, इसमें दिलचस्प बात यह है कि धनबाद के अति वीवीआईपी रोड में शुमार कोर्ट मोड़ रोड में ही उपायुक्त कार्यालय, एसएसपी कार्यालय और व्यवहार न्यायालय स्थित है. लेकिन कहीं भी वाहन पार्क करने की कोई व्यवस्थित जगह निर्धारित नहीं है.
ऐसे में इसका नतीजा यह है कि लोग सड़क किनारे अपनी गाड़ी पार्क करने को मजबूर हैं और तो और उन्हें गलत जगह पर गाड़ी पार्क करने का जुर्माना भी चुकाना पड़ता है. इधर, मामले में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ओ. पी. दास ने बताया कि सदर एसडीओ के माध्यम से जल्द ही पार्किंग स्थल निर्धारित कर चिन्हित जगहों की सूची जारी की जाएगी.
वहीं उन्होंने कहा कि ये अभियान लगातार दुर्गा पूजा के समय से ही शहर में चलाया जा रहा है. इसमें गाड़ियों को नो पार्किंग जोन से हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था भी की गई है.
ओ. पी. दास ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को पहले नो पार्किंग से अपनी गाड़ियों को हटाने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से वार्निंग दी जाती है. इसके बाद भी अगर कोई अपनी गाड़ी नहीं हटाता है तो उसकी गाड़ी को खींचकर ट्रैफिक थाने पहुंचा दिया जाता है.