न्यूयॉर्क के बाद अब अमेरिका के कोलोराडो में भी बड़े हमले की वारदात सामने आई है। यहां थोर्नटन स्थित वॉलमार्ट स्टोर में गुरूवार सुबह अज्ञात लोगों द्वारा अचानक की गई गोलीबारी से दहशत फैल गई। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि घायलों व मृतकों की संख्या के संबंध में अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी के बाद अमेरिकी सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। वालमार्ट सहित आस-पास के इलाकों से लोगों को बाहर निकालते हुए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरूवार सुबह वॉलमार्ट में जबरदस्त भीड़ थी जिसका फायदा उठाकर हमलावरों ने गोलीबारी की। फायरिंग होते ही इस मॉल में भगदड़ मच गई और जान बचाने के लिए लोग चीखते-चिल्लाते व छुपते नजर आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
गौरतलब है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मंगलवार को एक आंतकी ने शातिराना तरीके से आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। लोअर मैनहट्टन क्षेत्र में घुसे इस आतंकी ने सड़क किनारे साइकिल और पैदल पथ पर ट्रक को दौड़ाते हुए लोगों को रौंद दिया। इस वारदात में 8 लोगों की मौत हो गई है वहीं करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। हमलावर की इस हरकत पर दौड़ी आई पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से दो नकली बंदूकें भी जब्त की गई। अमेरिकी पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद इसे आंतकी हमला बताते हुए इलाके को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ISIS को नहीं घुसने देंगे
हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जाहिर करते हुए ट्विटर पर बताया कि ‘न्यूयॉर्क में एक बीमारू आदमी ने हमला किया है, सुरक्षा एजेंसियां मामले को लेकर सतर्क है। ट्रंप ने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए कहा ‘मध्य पूर्व में हराने के बाद अब आईएसआईएस की वापसी नहीं होने देंगे और ना ही अमेरिका में उनको घुसने देंगे।’ डोनाल्ड ट्रंप ने मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।