नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक अपनी 200 से 300 शाखाएं बंद करने पर विचार कर रहा है। ये वो शाखाएं है जो बैंक को फायदा नहीं दे रही है। जिसके चलते बैंक आने वाले 12 महीने में अपनी शाखाएं बंद कर सकता है।
अगर ये बैंक अपनी शाखाएं बंद नहीं करता है तो उन्हें वो पास की अन्य शाखाओं में विलय या कहीं और शिफ्ट कर सकता है। ये कवायद बैंक के कंसॉलिडेशन प्लान के तहत की जा रही है।
पीएनबी के एमडी और चीफ एग्जीक्यूटिव सुनील मेहता के मुताबिक अभी तक कुछ शाखाएं पहले ही बंद कर दी हैं, एक डिपार्टमेंट इस पर काम कर रहा है। घाटे में चल रही शाखाओं को या तो हम मजबूत करेंगे, या मर्जर या फिर बंद कर देंगे। इन शाखाओं में से कुछ को हम दूसरी जगह भी ले जा सकते हैं।2017 के मार्च तक पीएनबी के पास 6937 शाखाएं थीं और अप्रैल से जून के बीच इसने 9 शाखाएं जोड़ीं। लेकिन दूसरी तिमाही में पीएनबी ने कुल मिलाकर 6 शाखाएं बंद कर दीं। इस तरह सितंबर के आखिर तक उसकी शाखाओं की संख्या कम होकर 6940 शाखाएं रह गईं।