बिग बॉस 11 में हाइवोल्टेज ड्रामा जमकर हो रहा है इन दिनों । घरवाले अब एक दूसके के खिलाफ पॉलिटिक्स यूज कर रहे हैं । अभी कुछ वक्त पहले ही घर में प्रियांक शर्मा ने एंट्री ली है । प्रियांक ने आते ही घर में धमाका कर दिया । एक के बाद एक प्रियांक ने अर्शी से लेकर औऱ लोगों की बातों का खुलासा कर दिया । ये बात दबंग सलमान को भी रास नहीं आई कि उन्होंने आखिर क्यों बाहर की दुनिया के बारे में घर में खुलासा किया । खैर इसी का खामियाजा प्रियांक को नोमिनेशन से भरना पड़ा । क्योंकि इस हफ्ते इसी हरकत की वजह से प्रियांक नोमिनेट हुए थे । हालांकि वो अब सेफ हो चुके हैं । अब प्रियांक से अर्शी बदला लेने की कोशिश कर रही हैं । अर्शी का कहना है कि प्रियांक उन्हें किस करना चाहते हैं । जी हां, हाल ही में अर्शी ने बंदगी को बताया कि प्रियांक जब आए थे तो वो उनके काफी करीब आ गए थे और उन्हें किस करने की कोशिश कर रहे थे । खैर अब लग रहा है कि अर्शी भी प्रियांक से बदला लेना चाहती हैं । क्योंकि प्रियांक ने दोबारा घर में एंट्री लेने के बाद उनके गोवा-पुणे स्कैंडल के बारे में सभी को बताया था ।
खैर अब देखते हैं कि आखिर घर में क्या कुछ ड्रामा होता है ।