बिहार के दरभंगा जिले में जहरीले कीटनाशकों के साथ चाय पीने से गुरुवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित दस वर्षीय लड़की की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के उप अधीक्षक दिलनवाज़ अहमद ने कहा कि यह घटना जिला के बहादुरपुर पुलिस थाने क्षेत्र में एक गांव में हुई थी।
दस वर्षीय नाबालिग लड़की, अर्चना, ने चाय की तैयारी करते समय, चाय की पत्ती वाले पैकेट को समझकर गलती से कीटनाशकों का पैकेट मिक्स कर दिया।
तीन परिवार के सदस्य- दुखान महतो (60), रामस्वरूप महतो (65) और अर्चना खुद बीमार हो गए और घर पर ही मर गए।
डीएसपी ने कहा, अस्पताल में इलाज के दौरान चौथे पीड़ित प्रकाश महतो का निधन हो गया।
डीएसपी ने कहा, एक अन्य परिवार सदस्य प्रमिला देवी को दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत महत्वपूर्ण बताई जा रही है।