गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भरूच में एक जनसभा को संबोंधित किया जहां उन्होने केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की रुपाणी सरकार पर जमकर निशाना। राहुल ने कहा कि भाजपा भले ही कितनी ही बढ़-चढ़कर बोल रही हो लेकिन मतदान के दिन उनको करंट का झटका लगने वाला है। राहुल ने गुजरात में किसान, गरीबी, बेरोजगारी, बिजली, पानी सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा।
उन्होने गुजरात मॉडल की हकीकत बताते हुए कहा कि यह मॉडल गरीबों के लिए नहीं बल्कि कुछ उद्योगपतियों के लिए है। जिसके मुताबिक गरीबों और किसानों से जमीनें छीनकर उद्योगपतियों को दी जा रही है। उन्होने कहा कि यहां के बड़े अस्पतालों पर भी उद्योगपतियों का ही वर्चस्व है। लेकिन गरीबों की हालत यह है कि पैसा नहीं तो इलाज नहीं। यही मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुजरात मॉडल है। राहुल ने कहा कि गुजरात का प्रत्येक व्यक्ति आज गुस्से और तकलीफ में हैं। क्योंकि बिजली, पानी और जमीन की समस्या ने यहां के लोगों का हाल बेहाल कर रखा है।
राहुल ने अल्पेश ठाकोर और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का नाम लेते हुए कहा कि यह लोग गुजरात की भलाई के लिए आंदोलन कर रहे हैं। यहां सिर्फ कुछ गिने-चुने लोग ही खुश हैं जो उद्योगपति है। उन्होने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों को किसानों की जमीनें छीनकर दे दी। बावजूद इसके आज रोड पर नैनो कार दिखाई नहीं दे रही है।
बता दें कि भरूच फिरोज गांधी का गृहनगर है। फिरोज गांधी का बचपन भरूच में ही बीता था। सोनिया गांधी के निजी सलाहकार और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल भी भरूच जिले से ही हैं। अभी हाल में ही भरूच के सरदार पटेल अस्पताल से संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से भरूच पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है।