नई दिल्ली : आतंक कें डंक से भारत का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य जम्मू कश्मीर में सेना आतंकियों के खिलाफ आय दिन अभियान चलाती रहती है, जिसमें कई आतंकी मारे जाते रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए सेना के अधिकारी बीएस राजू ने शुक्रवार को बताया कि घाटी में छह महीने के भीतर 80 आतंकी मारे जा चुके हैं।
हालांकि सेना का अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि बीएस राजू ने अपने बयान में यह भी कहा है कि मौजूदा समय में घाटी में करीब 115 आतंकी एक्टिव हैं, जिनमें से अधिकांश दक्षिण कश्मीर में है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि 115 आतंकियों में से 99 लोकल आतंकी हैं जबकि 15 विदेशी है।
आपको बता दें कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से आजादी दिलाने के लिए पिछले कुछ दिनों से ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ चला रही है, जिसके तहत आतंकियों के खिलाफ सेना के जवान विशेष अभियान चलाते हैं। बताया जाता है कि इस अभियान के तहत सेना ने 250 से ज्यादा आतंकियों की लिस्ट तौयार की है, इसी लिस्ट के आधार पर सेना लश्कर, हिजबुल मुजाहिदीन और अल बद्र जैसे संगठनों से जुड़े आतंकियों को मौत के घाट उतार रही है।