झारखंड में भारत सरकार द्वारा बीते 30 अक्टूबर से आगामी 4 नवंबर तक निगरानी भ्रष्टाचार निरोधक जागरूक्ता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस क्रम में हजारीबाग जिले के पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के बीच जागरूक्ता सेमीनार का आयोजन किया गया.
इसका राज्य में नोडल एजेंसी एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) को बनाया गया है. इस जागरूक्ता सप्ताह की कड़ी में गुरुवार को हजारीबाग के पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के बीच जागरूक्ता सेमीनार आयोजन किया गया.
इस जागरूक्ता सेमीनार में रांची के एसीबी के एसपी मनोज कुमार समेत एकेडमी के डीआईजी और वरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. साथ ही तमाम प्रतिभागियों के बीच खुद को भ्रष्टाचार से मुक्त रहने के साथ साथ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने पर बल दिया गया.
गौरतलब है कि पुलिस एकेडमी में तमाम प्रशिक्षणार्थी पुलिस विभाग से जुड़े हैं. लिहाजा. सभी को भ्रष्टाचार से जुड़े रहने वाली कानूनी धारा से भी अवगत कराया गया. ज्यादा जानकारी के साथ रांची एसीबी के एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने निर्णय लिया है कि इस साल से सतर्कता जागरूकता सप्ताह 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक मनाने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि जागरूकता सप्ताह का विषय ‘मेरा लक्ष्य-भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ है. बता दें कि उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने बीते 30 अक्टूबर 2017 को आयोजित किए गए उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे.