झारखंड में लोहरदगा जिले के सिरम पंचायत में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों ने डीसी और एसपी से फरियाद लगाई है.
बता दें कि सैकड़ों की संख्या में मनरेगा मजदूरों ने डीसी से गुहार लगाते हुए कहा कि उग्रवादी संगठन से जुड़े तीन लोगों द्वारा मनरेगा कार्य पर रोक लगाते हुए उनसे 2 लाख रुपए लेवी की मांग की गई है. साथ ही दोबारा काम शुरू करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
मजदूर रूपा देवी ने बताया कि पेशरार प्रखंड के सिरम पंचायत के सेम्बुआ गांव में सड़क समतलीकरण का कार्य चल रहा है. इस कार्य में सभी ग्रामीण मजदूर के रूप में कार्य कर रहे हैं. ऐसे में उग्रवादी संगठन द्वारा इस कदर धमकी देने को लेकर सभी मजदूरों ने जिला प्रशासन से मिलकर कार्य शुरू कराने और सुरक्षा की मांग की है.
मजदूरों ने नामजद लालदेव लोहरा, वितन लोहरा और शिव कुमार तुरी पर लेवी मांगने के साथ साथ उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं सिरम पंचायत के उप मुखिया जयु तुरी ने बताया कि काम बंद होने से मजदूरों के घर में खाने के लाले पड़ गए हैं. उनके पास कमाई का दूसरा कोई जरिया नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.