नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के 91वें जन्मदिन के मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार और कई अन्य नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
मोदी ने सुबह ट्वीट करके कहा, “आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके सुदीर्घ जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।” उन्होंने कहा कि आडवाणी एक कद्दावर राजनीतिज्ञ एवं ऐसे नेता हैं जिन्होंने कठोर परिश्रम एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण से खुद की अलग पहचान बनायी। उन्होंने कहा, “हम भाजपा के कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं जिन्हें आडवाणी जी से हमेशा मार्गदर्शन मिला। उनके प्रयासों ने भाजपा के निर्माण में बहुत योगदान दिया।”
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, ” जन्मदिन मुबारक हो श्री आडवाणी जी, आपका दिन शुभ हो।” विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट करके अपना शुभकामना संदेश प्रेषित किया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल, केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी 27 पृथ्वीराज रोड स्थित आडवाणी के निवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी। उनके निवास पर भाजपा एवं अन्य दलों के नेताओं के आने जाने का सिलसिला जारी रहा।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने श्री आडवाणी काे शुभकामनायें देते हुए कटाक्ष किया कि अगर कोई शिष्य शत्रु बन जाये तो उसकी चिंता ना करें। ईश्वर आपको अधिक प्रसन्नचित्त, स्वस्थ, सुदीर्घ और सफल जीवन दे।