नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में एक शख्स को बंदूक की गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पिछले हफ्ते सचिवालय में सीएम चैंबर में केजरीवाल के ऊपर मिर्ची फेंकने की घटना हुई थी। मामला सोमवार सुबह सवा 11 बजे का है, जब केजरीवाल के घर आयोजित जनता दरबार में एक शख्स के पर्स से 32 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गये शख्स की पहचान मोहम्मद इमरान (38) के रूप में हुई है। मोहम्मद इमरान सीलमपुर का रहने वाला है. वह 12 अन्य इमाम और मौलवी के साथ दिल्ली वक्फ बोर्ड में कार्यरत कर्मियों की सैलरी बढ़ाने का अनुरोध करने के सिलसिले में जनता दरबार में आया था।
मुख्यमंत्री आवास पर गहन जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को इमरान के पर्स से 32 बोर की एक जिंदा गोली मिली। गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। सिविल लाइंस पुलिस थाने में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर (273/18 U/s-25/54/59) दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच में जुट गयी है।
केजरीवाल ने PM से मांगा इस्तीफा
इस बीच सोमवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची अटैक पर जमकर चर्चा हुई. दिल्ली सरकार के गृह विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने सदन में दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई और सदन पटल पर सरकारी संकल्प प्रस्ताव भी रखा। इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
दानपात्र से मिला था कारतूस
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार इमरान ने खुलासा किया है कि वह करोल बाग में बावली वाली मस्जिद में बतौर मुअज्जिन (केयर टेकर) कार्यरत है. 2-3 महीने पहले उसे दानपात्र से यह कारतूस मिला था, और उसके भाई ने उसे यमुना नदी में फेंकने को कहा था, लेकिन उसने नहीं फेंका और अपने पर्स में रख लिया. फिलहाल पूरे प्रकरण पर जांच जारी है। आरोपी इमरान हाईस्कूल पास है और वह दिल्ली के करोल बाग की एक मस्जिद में केयर टेकर है और उसका स्थायी पता गाजियाबाद में लोनी के पास चिरौल गांव का है. उसकी पत्नी आयशा और तीन बच्चे लोनी में ही रहते हैं। पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री चेंबर के ठीक बाहर अनिल शर्मा नाम के एक शख्स ने मिर्ची पाउडर फेंकने की कोशिश की। 20 नवंबर को दोपहर बाद करीब 2 बजे अरविंद केजरीवाल पर तब हमला किया गया जब वह लंच करने जा रहे थे।