बॉर्डर इलाके में लापरवाही बरतनेवाले पुलिसकर्मी होंगे सस्पेंड
नक्सली बंदी और किक्रेट मैच को देखते हुए सभी जिला के एसपी को मिला आदेश
नक्सलियों की मांग है कि प्रशांत बोस को रिहा किया जाये
रांची। झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के आदेश के बाद झारखंड के सभी अंतरराज्यीय बॉर्डर को सील कर दिया गया है। बॉर्डर से जिला में प्रवेश करनेवाले हर वाहन और व्यक्ति की जांच शुरू कर दी गयी है। डीजीपी ने नक्सली बंदी और रांची में होनेवाले किक्रेट मैच को देखते हुए सभी जिला के एसपी को आदेश दिया है। डीजीपी ने इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। डीजीपी का कहना है कि बॉर्डर इलाके में लापरवाही बरतनेवाले पुलिसकर्मी को छोड़ा नहीं जायेगा। किसी तरह की कोई गड़बड़ी पाने पर उनके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीजीपी का आदेश मिलते ही जिलों के एसपी ने अपने-अपने जिला में तैनात थानेदारों को आदेश दिया है कि ज्यादा से ज्यादा वक्त सड़क पर रहें और गहनता से जांच करें।
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद बंदी का हुआ है एलान
झारखंड में एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों ने बंद का एलान किया है। नक्सलियों की मांग है कि प्रशांत बोस को रिहा किया जाये। इसे लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। नक्सलियों के द्वारा नक्सली महराज प्रमाणिक को भी खोजा जा रहा है।