रांची। धुर्वा डैम में हुए एक हादसे में डूबे चौथे व्यक्ति, पुलिसकर्मी सत्येंद्र सिंह का शव सोमवार की सुबह बरामद कर लिया गया। हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि रविवार को भी डूबे व्यक्ति की तलाश की गई थी लेकिन शव नहीं मिला था, सोमवार सुबह शव बरामद किया गया। इससे पहले, इसी घटना में मारे गए तीन अन्य पुलिसकर्मियों के शव पानी से निकाले जा चुके थे। सत्येंद्र सिंह की तलाश में एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार जुटी हुई थी. यह घटना उस समय हुई जब जमशेदपुर के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (पीडीजे) की सुरक्षा टीम के चार पुलिसकर्मी एक सरकारी वाहन से यात्रा कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि 14 नवंबर की रात, उनकी कार अनियंत्रित होकर धुर्वा डैम के पानी में जा गिरी। 15 नवंबर की सुबह, स्थानीय लोगों ने डैम के किनारे एक वाहन को पानी में डूबे होने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान, गोताखोरों ने डूबी हुई कार के भीतर से तीन पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए, जिनकी पहचान उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुजूर, और चालक अनिल सिंह के रूप में हुई थी।
ये तीनों कार के अंदर ही फंस गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। हालांकि चौथा व्यक्ति चालक सत्येंद्र सिंह कार के भीतर नहीं मिला। पुलिस ने आशंका जताई थी कि कार के पानी में गिरते ही वह बाहर निकलने की कोशिश में डैम में कूद गया होगा, लेकिन वह भी डूब गया।
सत्येंद्र सिंह की खोज के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान सोमवार की सुबह सत्येंद्र सिंह का शव भी डैम से बरामद कर लिया गया।

