चेन्नई: बहुचर्चित फिल्म ‘2.0’ की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर गिर जाने से तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के पैर में हल्की चोट आ गयी है। सूत्रों ने बताया कि उपचार के बाद 66 साल के अभिनेता ने फिर से शूटिंग शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि रजनीकांत केलमबक्कम में कल रात एक खास सीन की शूटिंग के दौरान गिर गये और उनके पैर में चोट आ गयी। सूत्रों ने बताया कि एक निजी अस्पताल में उपचार करवाले के बाद उन्होंने फिर से शूटिंग करना शुरू कर दिया।
इसी बीच उनके मीडिया प्रबंधक ने बताया कि अभिनेता ‘ठीक’ हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो भी साझा किया। शूटिंग की जगह से बनने वाले इस वीडियो में ‘कबाली’ के अभिनेता को साधारण कपड़ों में अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते देखा गया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले मुंबई में ‘2.0’ का पहला पोस्टर जारी करने के एक समारोह में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और एमी जैक्सन शामिल हुये थे। फिल्म का निर्देशन शंकर कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल दीवाली पर रिलीज होने वाली है।