मुंबई: उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 118 अंक की बढ़त के साथ 26,349 अंक पर बंद हुआ। बाजार में दो दिन से चली आ रही गिरावट का सिलसिला थमा। निवेशक बुधवार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। वाहन तथा धातु कंपनियों के शेयरों की वजह से बाजार उबर पाया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,100 अंक के स्तर को पार कर गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,390.80 से 26,125.35 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 118.44 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,349.10 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 422 अंक टूटा था।निफ्टी भी 41.95 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,128.75 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,141.90 से 8,056.85 अंक के दायरे में रहा। जनमत संग्रह में भारी पराजय के बाद इटली के प्रधानमंत्री माटियो रेंजी के इस्तीफे के बाद यूरो क्षेत्र में राजनीतिक अस्थिरता की चिंता बढ़ गई है। इससे भी बाजार में सतर्कता का माहौल था। निक्की इंडिया सर्विसेज का खरीद प्रबंधक इंडेक्स :पीएमआई: नवंबर में घटकर 46.7 पर आ गया है। इससे भी यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
नोमूरा की एक रिपोर्ट के अनुसार देश की आर्थिक वृद्धि दर मौजूदा तिमाही में घटकर 6.5 प्रतिशत तथा जनवरी मार्च तिमाही में 7 प्रतिशत पर आने का अनुमान लगाया गया है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में लाभ रहा। एशियन पेंट्स, एमएंडएम, ल्यूपिन, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, बजाज आटो और आईटीसी के शेयर 3.58 प्रतिशत तक चढ़ गए। एशियाई बाजारों में जापान, शंघाई तथा हांगकांग में 1.21 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे।