मुंबई: अभिनेता अजय देवगन-इमरान हाशमी के अभिनय वाली ‘बादशाहो’ फिल्म अगले साल एक सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।
फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया ने ट्वीटर पर फिल्म प्रदर्शित होने की तारीख की घोषणा की है।
देवगन ने पोस्ट लिखा है, ‘‘हर संत का अतीत होता है.. हर पापी का एक भविष्य होता है। एक सितंबर को बादशाहो प्रदर्शित होगी।’’ इमरान, एशा और इलियाना ने इस ट्वीट को रि-ट्वीट किया है। इन लोगों ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू की है।
इलियाना ने ट्वीट किया है, ‘‘मैंने अभी बादशाहो की शूटिंग शुरू की है और यह पहले से ही मेरे दिल के करीब है। यह फिल्म एक सितंबर 2017 को प्रदर्शित होगी।’’ लुथरिया और भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म में अभिनेता विद्युत जामवाल भी नजर आएंगे।