लॉस एंजिलिस: ऑस्कर में विदेशी भाषा वर्ग में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि तमिल फिल्म ‘विसरनई’ पुरस्कार की दौड़ में शामिल नौ फिल्मों की सूची में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। फिल्म के निर्माता अभिनेता फिल्मकार धनुष हैं। अपराध आधारित रोमांच से भरपूर इस फिल्म के लिए पटकथा लेखन और निर्देशन वेत्रीमारन ने किया है। 89वें अकादमी पुरस्कारों में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए भारतीय फिल्म फेडरेशन ने इस फिल्म का चयन किया था। भारत कभी भी विदेशी भाषा फिल्म वर्ग में कोई ऑस्कर नहीं जीता है। इस वर्ग में नामांकित अंतिम पांच फिल्मों में जगह बनाने वाली अंतिम भारतीय फिल्म आशुतोष गोवारिकर की ‘लगान’ थी।
‘मदर इंडिया’ और ‘सलाम बॉम्बे’ ऐसी अन्य दो भारतीय फिल्में हैं जिन्होंने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी। इन फिल्मों में दीपा मेहता की ‘वाटर’ भी शामिल है लेकिन यह फिल्म कनाडा की प्रविष्टि थी। इस सूची में जगह बनाने वाली फिल्मों में ऑस्ट्रेलिया से ‘तन्ना’, कनाडा से ‘इट इज ओनली द एंड ऑफ द वर्ल्ड’, डेनमार्क से ‘लैंड ऑफ माइन’, जर्मनी से ‘टोनी एर्डमैन’, ईरानी फिल्मकार असगर फरहदी की ‘द सेल्समैन’, नॉर्वे से ‘द किंग्स च्वाइस’, रूस की ‘पैराडाइज’, स्वीडन से ‘ए मैन कॉल्ड ओव’ और स्विट्जरलैंड से ‘माई लाइफ एैज ए जुकिनी’ शामिल हैं। 24 जनवरी मंगलवार को नामांकनों की घोषणा होगी और 26 फरवरी, रविवार को मुख्य समारोह का आयोजन होगा।
Previous Articleक्रिस मार्टिन दान कर देते हैं कमाई का 10 फीसदी हिस्सा
Next Article विकास पर्व के जरिये लोगों तक पहुंचेगी सरकार
Related Posts
Add A Comment