कन्नूर (केरल): केरल में ईरिरटी के समीप रविवार को आबकारी अधिकारियों ने एक बस के दो यात्रियों से बिना लेखा जोखा के 51.86 लाख रुपये जब्त किए, जिनमें करीब करीब पूरी रकम 2000—2000 रुपये में थी। वहीं महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने 35 लाख रुपये की नकदी पकड़ी है। यह सारी नकदी नए नोटों की है और पुलिस ने दो किलो सोना भी जब्त किया है।
आबकारी अधिकारयों को बस यात्रियों रंजीत सलांगी (24) और राहुल आधिक उर्फ राहुल घाटू (22) के बैगों से 2000—2000 रुपये के नोटों में 51.80 लाख रुपये तथा 100—100 रुपये के नोटों में 6300 रुपये मिले। बस बेंगलुरू से आ रही थी।
अधिकारियों के अनुसार, उनके पास इस धनराशि के पक्ष में कोई दस्तावेज नहीं मिले जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। दोनों से अब यहां आयकर अधिकारी पूछताछ करेंगे। वे महाराष्ट्र के निवासी हैं। दो दिन पहले पुलिस ने मलापुरम जिले के तिरूर इलाके में 39.98 लाख 2000—2000 रुपये के नोटों में जब्त किए थे।
आबकारी अधिकारियों के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष आबकारी दस्ते ने रविवार सुबह केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस रोकी और यह जब्ती की।