मुंबई: शिवसेना ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि उन्हें ‘भूमिपुत्रों के लिए नौकरियों की रक्षा’ करने के लिए अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीख लेनी चाहिए और देश में भारतीयों के रोजगार ‘छीन’ रहे पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में लिखा गया, ‘‘पाकिस्तानी कलाकार, तकनीशियन और टीवी से जुड़े लोग दोस्ती और रिश्तों जैसे शब्दों को प्रचारित करते हुए धन कमाने के लिए भारत आते हैं। वे यहां के स्थानीय लोगों के रोजगार छीन लेते हैं।’’
संपादकीय में कहा गया, ‘‘क्या भारत ट्रंप जैसी नीति लागू कर सकता है और यह कह सकता है कि पाकिस्तानियों को यहां रोजगार नहीं मिलेगा? क्या वह यह घोषणा कर सकता है कि जो भी पाकिस्तानियों को काम देगा, वह भारत का दुश्मन है?’’ नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वह अमेरिकी कर्मचारियों की जगह विदेशी कर्मचारियों को नहीं लेने देंगे। यहां वह संभवत: डिज्नी वर्ल्ड और अन्य अमेरिकी कंपनियों की ओर इशारा कर रहे थे, जिन्होंने एच-1बी वीजा पर भारतीय, विस्थापित अमेरिकी कर्मचारियों जैसे लोगों को नियुक्त किया है।