रांची: रातू रोड स्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्यालय में दो दिवसीय खादी साड़ी मेला का आयोजन किया गया। शनिवार को कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने खादी साड़ी मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से खादी को बढ़ावा मिलेगा। लोग खादी से जुड़ेंगे और इसे पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में खादी ने बड़ी भूमिका निभायी थी। एक बार फिर खादी को व्यापक पहचान मिलनी चाहिए। निधि खरे ने कहा कि धीरे-धीरे ही सही, लेकिन झारखंड की विशिष्ट शैली सामने आने लगी है। झारखंड में पहले जहां खादी के सिर्फ 4 स्टोर हुआ करते थे, अब वहां 15 स्टोर हैं। कार्मिक प्रधान सचिव ने मेले में लगे स्टॉल का निरीक्षण भी किया। खादी के उत्पादों की उन्होंने तारीफ की। उन्होंने मेले में कैशलेस लेनदेन की व्यवस्था की भी सराहना की। मेले के उद्घाटन के मौके पर खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, खादी बोर्ड के परामर्शी धीरेंद्र कुमार और प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे।