रांची: मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी एवं सरस महोत्सव में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। नोटबंदी के बावजूद इस बार खादी मेले में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। खादी मेला युवाओं और महिलाओं को काफी लुभा रहा है। ज्यादातर महिलाएं और युवतियां सलवार सूट, साड़ी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और किचन के सामान वाले स्टॉलों पर दिख रही हैं। खादी के वस्त्रों में 20 से 25 फीसदी छूट के कारण लोग ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं। खादी मेले में कैशलेस को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश की गयी है। मेले में करीब 80 फीसदी खरीदारी कैशलेस हो रही है। 100-200 रुपये से ज्यादा के सामानों की खरीदारी पर लोग कैशलेस पेमेंट कर रहे हैं। मेले के अंदर सभी 11 हैंगरों में 4-4 स्वाइप मशीनें लगायी गयी हैं, वहीं सभी स्टॉल धारक मोबाइल एप से भी पेमेंट ले रहे हैं। पेटीएम, एसबीआइ बड्डी, चिल्लर, बीटीएम, स्टार टोकन एनजी और बीओआइ टीएम जैसे मोबाइल एप के जरिये ग्राहकों से पेमेंट लिया जा रहा है।
कैशलेस बैंकिंग की दी जा रही है जानकारी
खादी मेले में विभिन्न बैंकों ने अपना स्टॉल लगा रखा है। इन स्टॉलों में लोगों को कैशलेस बैंकिंग की जानकारी दी जा रही है। इसके फायदे से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। विभिन्न बैंकों के एप डाउनलोड करने की पद्धति और इस्तेमाल के तरीके बताये जा रहे हैं। स्टॉलों पर प्रतिदिन 150 से 200 लोग विजिट कर रहे हैं और कैशलेस बैंकिंग की जानकारी ले रहे हैं।