बर्लिन: जर्मनी की पुलिस ने ट्यूनीशिया के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो पिछले दिनों बर्लिन के क्रिसमस बाजार में ट्रक हमले को अंजाम देने वाले अनीस आमरी का कथित साथी हो सकता है। आमरी के साथियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे जांच अधिकारियों ने इस हमले को लेकर पहली बार किसी संदिग्ध को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
बीते 19 दिसंबर को बर्लिन के क्रिसमस बाजार में हमलावर ने एक ट्रक घुसा दिया था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के संदिग्ध अनीस आमरी को पुलिस ने मार गिराया था। आमरी ने अपने फोन में ट्यूनीशियाई नागरिक का फोन नंबर सेव किया था। जांच अधिकारियों को संदेह है कि यह व्यक्ति भी इस हमले में शामिल हो सकता है। इस संदिग्ध को बुधवार की सुबह हिरासत में लिया गया।