मुंबई: रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द महात्मा गांधी नई सीरीज में 500 का नया नोट जारी करेगा। इसमें दोनों नंबर पैनलों में इनसेट में ई लिखा होगा। नोट के पिछली तरफ स्वच्छ भारत का लोगो छपा होगा।

रिजर्व बैंक ने कहा कि कुछ अतिरिक्त चीजें होंगी। मसलन नंबर पैनल में स्टार हो सकता है। इन नोटों के पैकेट 100 नोट होंगे लेकिन वे क्रमवार नहीं होंगे। इस बीच सरकार ने शुक्रवार को संसद में एक सवाल के जवाब में कहा कि अन्य मूल्य वर्ग में भी नए डिजाइन के बैंक नोट जारी किए जाएंगे।

वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि राजनयिक मिशनों ने सरकार के हाल के अर्थव्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने के प्रयास की सराहना करते हुए पत्र लिखा है। इस कदम का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर सकारात्मक असर होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version