जामताड़ा: सोहराय पर्व के दिन झारखंड में अब सरकारी अवकाश होगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को सोहराय महोत्सव एवं विकास पर्व का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने राज्य के लोगों को सोहराय पर्व की बधाई भी दी। जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड के नेताजी स्टेडियम में आयोजित सोहराय महोत्सव में 75 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी मुख्यमंत्री ने किया। साथ ही 50 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया एवं उज्जवला योजना, लक्ष्मी लाडली योजना एवं जल सहिया को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
वर्ल्ड बैंक में झारखंड 10वें पायदान पर, पहले पर पहुंचेगे :
उन्होने कहा कि सरकार नारे और वादे से नहीं, नीति और नियम से चलती है। इसका परिणाम यह है कि आज वर्ल्ड बैंक में झारखंड 10वें पायदान पर है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वर्ल्ड बैंक में विकास की दृष्टि से पहले पायदान पर झारखंड राज्य होगा। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित है और इसके लिए हमारी सरकार ने गांव गांव जाकर हर लोगों की मांग के अनुसार साथ बैठकर विकास की योजना बनायी। उन्होंने कहा कि आने वाला बजट गरीबी खत्म करने और बेरोजगारी दूर करने वाला बजट होगा।
400 करोड़ राज्य से बाहर जाने से रोकना है : मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार स्व-रोजगार को बढ़ावा दे रही है। 400 करोड़ का दूध दूसरे राज्यों से आता है। गाय की खरीद में सब्सीडी देकर 400 करोड़ को दूसरे राज्य में जाने से रोकने का प्रयास शुरू हो गया है। साथ ही लोगों को गाय पालन कर रोजगार का अवसर भी मिला है। 2020 तक 5 लाख युवा को स्किल्ड बनाया जायेगा। हमारे बच्चे को रोजगार करने के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने खूंटी की महिला का जिक्र करते हुए कहा कि ज्योति देवी दूध बेचकर 70 हजार रुपये महीना कमाती है। झारखंड की महिलाएं कृतसंकल्पित है। साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सिल्क एवं अन्य कपड़ों में डिजाइन के लिए जल्द ही स्किल्ड करने वाले है। इससे उन्हें रोजगार मिलेगा तथा सरकारी पैसे का खर्च रोजगार में होगा। उन्होेंने कहा कि आने वाले 2 महीने के अंदर 3 से 4 टेक्सटाइल फैक्ट्री राज्य में लगेंगे, जिसमें संथाल परगना के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।
बेटी को तब तक पढ़ायें, जब तक वह चाहे : मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी और बेटे में समानता लायें। बेटी को तब तक पढ़ायें जब तक पढ़ना चाहती है। हमारी सरकार का भी नारा है पहले पढ़ाई फिर विदाई। वैसी बेटियां, जो पढ़ना चाहती हैं और उनके परिजन रोकते हैं, तो हमारे टॉल फ्री नंबर 181 पर फोन करें या 1 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दें, कार्रवाई होगी। अगर बेटी को पढ़ाने में पैसों की कमी होती है, तो सरकार उसकी पढ़ाई का खर्च उठायेगी।
स्थानीय नीति से रोजगार के अवसर खुले
उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति परिभाषित कर मेरी सरकार ने रोजगार के अवसर युवाओं को प्रदान किये। 22 हजार शिक्षकों की बहाली जल्द होने वाली है। मैं पूरे तनमन से आपकी सेवा कर रहा हूं और करता रहूंगा। मेरे चेहरे पर उस दिन खुशी नजर आयेगी, जब संथाल परगना के सभी महिलायें खुश होंगी।
दो साल में कोई भ्रष्टाचार नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकर के दो वर्ष पूरा हो चुके हैं और मुझे खुशी है कि इन दो वर्ष में विकास की रोशनी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंची है। साथ ही किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कैशलेस व्यवस्था का अंग बनकर झारखंड के विकास में योगदान दें। इससे टैक्स चोरी पर रोक लगेगी, जिससे गरीब जनता की भलाई होगी।
सरकार विकास कर रही: लुइस
समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि आज झारखंड के साथ सथााल पगरना का विकास इस सरकार ने किया है। पहली बार कोई मुख्यमंत्री गरीब और आदिवासी के विकास के बारे में सोच रहा है। उन्होंने कहा कि उपस्थित जनता का सैलाब यह बता रहा है कि सरकार सिर्फ विकास कर रही है।