नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उम्मीद जताई कि सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के रास्ते की अड़चनों को पार कर लेगी और इसे अगले साल एक अप्रैल से लागू किया जा सकेगा। सिंह ने कहा, ‘‘हम जीएसटी को एक अप्रैल से क्रियान्वित करने के प्रयास में हैं। कुछ अड़चनें हैं, लेकिन उनका हल ढूंढ लिया जाएगा। जीएसटी के लागू होने के बाद जीडीपी में 1.75 से 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।’’
दिलचस्प तथ्य यह है कि गृह मंत्री ने सरकार द्वारा कालेधन पर अंकुश के उपायों का जिक्र करते समय नोटबंदी का उल्लेख नहीं किया। सिंह ने यहां उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित ‘रक्षा उत्पादन’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जहां तक भ्रष्टाचार और कालेधन का सवाल है, सरकार ने इस पर पहले दिन से ही काम करना शुरू कर दिया। हाल के समय में इस दिशा में कुछ कार्रवाई की गई है।’’ उन्होंने कहा कि वैश्विक रुख सकारात्मक नहीं होने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी हुई है। गृह मंत्री ने कहा कि 10 से 15 साल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा। सरकार इसे हासिल करने करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।