रांची: झारखंड विकास मोर्चा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को शुरू हुई। उद्घाटन सत्र में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर लगातार संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि 2016 झाविमो के लिए संघर्षों का साल रहा और अगले साल भी सामजिक और राजनीतिक सरोकारों के लिए संघर्ष पर लड़ाई जारी रहेगी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज झारखंड में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, वैसे में लोगों को एक विश्वसनीय पार्टी और नेतृत्व की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कमजोर को कोई नहीं पूछता, ताकतवर को हर कोई पूछता है। कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि वे पार्टी को मजबूत करें। संगठन को सुदूर गांव तक ले जायें। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक से हम यह संकल्प लेकर उठें कि आने वाले विधानसभा चुनाव में झाविमो की जीत हो। उन्होंने कहा कि पार्टी सीएनटी-एसपीटी संशोधन बिल को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी। कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी और बाबूलाल मरांडी राजनीतिक प्रस्ताव पेश करेंगे। कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन झाविमो महासचिव प्रदीप यादव, रामचंद्र केसरी, अभय सिंह लक्ष्मण स्वर्णकार, केके पोद्दार, खालिद खलील, रमेश राही, नीलम देवी, आश्रिता कुजूर, बंधु तिर्की और मिस्त्री सोरेन समेत कई नेता मौजूद थे।