रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास से बेल्जियम के राजदूत यन लक्स ने झारखंड मंत्रालय में मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में बेल्जियम की कंपनियां निवेश के लिए इच्छुक हैं। राज्य को इज आॅफ डूइंग बिजनेस में अच्छी रैंकिंग मिली है।
मुख्यमंत्री ने उन्हें एवं बेल्जियम की कंपनियों को 16-17 फरवरी को होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने का न्योता दिया। समिट में शामिल होने के लिए नयी दिल्ली में सचिव स्तर की एक बैठक करने का निर्णय हुआ।
इसमें उद्योग सचिव सुनील कुमार वर्णवाल झारखंड में निवेश संभावनाओं पर जानकारी देंगे। इस दौरान बेल्जियम के कमर्शियल काउंसलर भी रहेंगे। मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, डीजीपी डीके पांडेय, उद्योग सचिव सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे।
Previous Articleरामसेतु के पवित्र पत्थर को नगर भ्रमण कराया
Next Article दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment